पंजाब सरकार ने 5706 से ज्यादा गाड़ियों की RC की ब्लैकलिस्ट, जालंधर की मर्सिडीज भी शामिल

पंजाब सरकार ने 5706 से ज्यादा गाड़ियों की RC की ब्लैकलिस्ट, जालंधर की मर्सिडीज भी शामिल

जालंधर/वरुणः पंजाब सरकार ने धोखाधड़ी से वाहनों की रजिस्ट्रेशन करने वाले वाहनों को ब्लैकलिस्टेड करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार के पास पहुंची शिकायत में अब तक 5706 वाहनों की पहचान की जा चुकी है, जिनके संबंध में पंजाब सरकार द्वारा उक्त एक्शन लिया गया है। वहीं जब सरकार द्वारा ब्लैकलिस्ट किए गए वाहनों की चेकिंग की तो ब्लैकलिस्ट में जालंधर के लवली ग्रुप के मालिक की मार्सिडीज (Mercedes-Benz) कार का नाम भी शामिल पाया गया है।

पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर ने दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मंत्री ने कहा कि नियमों की उल्लंघना कर व धोखे से रजिस्टर्ड किए गए 5706 वाहन और अन्य वाहनों, जिनके टैक्स और दस्तावेज़ मुकम्मल नहीं थे, को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है और उनसे सम्बन्धित सभी सेवाओं को बंद कर दिया गया है। परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विभाग ने धोखाधड़ी कर रजिस्टर्ड किए गए बी.एस-4 और अन्य वाहनों की सूची वैबसाईट पर अपलोड कर दी है। अब तक 5706 वाहन की पहचान कर ली गई है और अन्य वाहनों की पहचान के लिए जांच जारी है।