जालंधरः पुलिस की ढीली कारगुजारी के चलते 3 दिन बाद हुई FIR

जालंधरः पुलिस की ढीली कारगुजारी के चलते 3 दिन बाद हुई FIR
जालंधरः पुलिस की ढीली कारगुजारी के चलते 3 दिन बाद हुई FIR

जालंधर, (हर्ष/वरुण) : महानगर में आए दिन लूटपाट और चोरी मामले सामने आ रहे है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस कुछ मामलों को ट्रेस करने में नाकाम हो रही है। ऐसा ही एक मामला थाना 6 का सामने आया है। जहां पीड़ित विनोद धीर द्वारा थाना 6 में चोरी की शिकायत भी दे दी गई है, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ना तो दूर उक्त चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में भी 3 दिन का समय लगा दिया है। विनोद धीर और मोहल्ले के लोगों ने कुछ संदिग्ध नाम को लेकर पुलिस को जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बता दें कि 3 दिन पहले जीटीबी नगर के नजदीक पड़ती हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में चोरी की वारदात को लेकर डिविजन नंबर 6 में पीड़ित विनोद द्वारा शिकायत दी गई थी। विनोद ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गए हुए थे जब वह वापिस घर लौटे तो देखा घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित का कहना है कि चोर लाखों रूपए का सोना और नगदी लेकर फरार हो गए।

इस मामले को लेकर उन्होंने थाना 6 की पुलिस शिकायत भी दी, लेकिन आज यानि तीसरे दिन थाना 6 की पुलिस ने चोरों खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर जल्द चोरों को काबू कर लिया जाएगा।