पंजाबः अवैध माइनिंग को लेकर लोगों ने लगाया पक्का धरना, किया रोड जाम

पंजाबः अवैध माइनिंग को लेकर लोगों ने लगाया पक्का धरना, किया रोड जाम

नंगल: पंजाब में आप सरकार अवैध माइनिंग को खत्म करने के दावा कर सत्ता में आई थी, लेकिन 7 माह बीत जाने के बाद भी अवैध माइनिंग का मुद्दा सरकार के लिए सिर दर्द बना हुआ है। वहीं आज नंगल में गांव भलान के लोग अवैध माइनिंग को लेकर सड़कों पर उतर आए है। इलाके में हो रही अवैध माइनिंग के कारण गुस्साए गांव के लोगों ने रोड जाम कर दिया है। इलाके में अवैध माइनिंक पर कार्रवाई ना किए जाने को लेकर गांव निवासियों ने पक्के तौर पर सड़क पर धरना लगा दिया है।

उनका कहना है कि जब इलाके में माइनिंग बंद नहीं होती तब तक धरना बंद नहीं होगा। वहीं मौके पर माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने गांव की पंचायत से बातचीत करते हुए कहा कि अवैध माइनिंग बंद करना उनके हाथ में नहीं है, अगर गांव निवासी चाहते हैं तो मैं इस्तीफा दे सकता हूं। जानकारी के अनुसार गांव भलान की सूआ नदी में अभी भी सैंकड़ों की गिनती में बड़ी मशीने के साथ माइनिंग लगातार जारी है। लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।