गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवती का शव, देखें वीडियो

गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवती का शव, देखें वीडियो

युवक बेहोशी की हालत में चंडीगढ़ के पीजीआई रेफर

पंचकुला: रायपुररानी से टिककर ताल रोड पर केम्बवाला गांव के नजदीक बने एक गेस्ट हाउस के एक कमरे में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और युवक को पंचकूला के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मंगलवार सुबह 9 बजे पंचकूला के जलौली गांव का युवक अमनदीप अम्बाला जिला के गांव रज्जो खेड़ी की युवती जसबीर कौर को लेकर न्यू नैंसी गेस्ट हाउस पहुंचा। शाम साढ़े 5 बजे युवती बेड से नीचे पड़ी मिली और बेहोश युवक को गेस्ट हाउस के स्टाफ ने  पुलिस बुलाकर पंचकूला के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। 

युवती जसबीर कौर की होटल के कमरे में ही मौत हो गई थी और फिर सीन ऑफ क्राइम की टीम 9 बजे जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंची। घटना के 4 घंटे बाद एसएचओ चंडीमंदिर घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद एसीपी अरविंद कंबोज ने मौके पर पहुंच कर होटल के मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की।


पुलिस को जांच मे पता चला कि अमनदीप और जसबीर कौर 17 मार्च को भी इसी होटल में रुके थे। इसके साथ ही जब महिला के परिजनों से फोन के माध्यम से पुलिस ने बातचीत की तो उन्होंने बताया की महिला बिना बताए घर कही गई हुई हैं।

पुलिस होटल मे लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चैक कर रही है ।  यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। 

बताया जा रहा है मृतक युवती की शादी लगभग 7 साल पहले हुई थी। महिला के दो बच्चें भी हैं। इस मामले को लेकर एसीपी अरविंद कंबोज के द्वारा गेस्ट हाउस के मालिक टेकचंद,  गेस्ट हाउस संचालक हेमराज और चंद्रपाल से पूछताछ की गई। जिसमे उन्होंने बताया की सुबह के समय में एक गाड़ी  युवक और युवती गेस्ट हाउस में आए थे। गाड़ी को कोई युवक चला रहा था जो इन दोनो को छोड़ गाड़ी लेकर चला गया था। 

शाम को गेस्ट हाउस के कर्मचारी साफ सफाई कर रहे थे तो उन्हें कमरे के पास ऐसा लगा की कोई उल्टी कर रहा हैं। जब दरवाजा खोलने के लिए कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से युवक ने दरवाजा खोला। जिसके बाद कर्मचारियों ने देखा की युवती बेड से नीचे पढ़ी है। गेस्ट हाउस के मालिक ने  पुलिस को फोन किया।

जब कमरे को खोलकर जांच की गई तो सीन ऑफ क्राइम की टीम को कमरे में शराब का खाली आधा, सलफास की डिब्बी, चॉकलेट की पन्नी, टूटी हुई चूड़ी, कुछ चमच खाए हुए मैगी की प्लेट मिली । जिसे टीम के द्वारा कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।