21 व 22 जनवरी जोड़ मेले की फतेह यात्रा पर ऊना में बरसे ड्रोन से फूल

21 व 22 जनवरी जोड़ मेले की फतेह यात्रा पर ऊना में बरसे ड्रोन से फूल

डॉ सिकन्दर ने  कहा सद्भाव और  मानवता का संदेश देता है जोड़ मेला , 

संत समाज संग किया यात्रा को रवाना

ऊना/सुशील पंडित: नगर परिषद संतोषगढ़ के ऐतिहासिक श्री गुरु रविदास मंदिर में दो दिवसीय सालाना 21-22 जनवरी 17वें जोड़ मेले का आगाज शनिवार को फतेह शोभा यात्रा से किया गया। पंजाब गढ़शंकर के पूर्व विधायक एवं जोड़ मेला के संस्थापक  क्रांतिकारी शिंगारा राम सहूंगड़ा जी को समर्पित मेले के पहले दिन शोभा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर मुख्य रूप से राज्य सभा सदस्य डा  सिकन्दर कुमार ने धर्म पत्नी ज्योति सिकंदर सहित पहुंचे। जबकि जोड़ मेले की अध्यक्षता  चेयरमैन बलवंत सिंह एवं जोड़ मेले के संयोजक बलवीर बग्गा सहित अध्यक्ष अश्वनी कुमार दगोड़ ने की।

इस दौरान आल इंडिया समता आंदोलन हिमाचल पंजाब के अध्यक्ष डॉ केआर आर्य, सहूंगड़ा परिवार से   कुंवर जगवीर सिंह सिद्धू, आल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय प्रधान संत सतविंदर हीरा और चरण छोह गंगा खुरालगढ़ साहिब के प्रधान सन्त सुरिंदर दास, दलित नेता रवि दलित भी विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी ने मिलकर गुरु महाराज की प्रतिमा स्वरूप से सजाई पालकी को जय गुरुदेव के जयकारों संग रवाना किया। राज्य सभा सदस्य डॉ सिकन्दर कुमार ने अपनी ओर से 11 लाख रुपये मंदिर कमेटी को देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास महाराज, गुरु कबीर, गुरु नानक , गुरु गोबिंद सिंह , बाबा साहब अम्बेडकर जी ने मानवता और समानता का संदेश दिया। जोड़ मेले भी आपसी भाईचारे का संदेश दे रहा है। हम सभी को गुरु की शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। इस दौरान मंदिर कमेटी ने सभी गण्यमान्यों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। जोड़ मेला कमेटी के चैयरमैन बलवंत सिंह ने  बताया कि क्रांतिकारी  शिंगारा राम सहूंगड़ा ने इस मेले का शुभारंभ 2005 के मंदिर प्रकरण की याद में किया।

इसे युग युग तक मनाया जाता रहेगा। संतोषगढ़ मंदिर के लिए विभिन्न राज्यों और गांवों के लोगों की कुर्बानियां है उनको हर वर्ष सम्मान देने का कार्य जोड़ मेले के माध्मय से किया जाता रहेगा।संतोषगढ़ गुरु रविदास सभा के प्रधान बलवीर सिंह ने सभी मुख्य अतिथियों को मंदिर के ऊपरी मंजिल पर लगी सर्व धर्म सद्भाव को दर्शाती प्रदर्शनी दिखाई और उसका महत्व बताया । सभी ने युवाओं के प्रयास को सराहा। इससे पूर्व स्थानीय मंदिर में सभी ने गुरु रविदास महाराज की विशाल प्रतिमा को माथा टेक आशीर्वाद भी लिया। कई वाहनों में गुरु रविदास महाराज की सुंदर सुंदर झांकियों को प्रदर्शित किया गया।

यात्रा संतोषगढ़ से होते हुए खानपुर, नंगड़ा, जनकौर, ऊना मुख्यालय पहुंची यहां कृष्ण चंद , सुरेश कुमार, अभिनव सहित समाजसेवियों ने ड्रोन से पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद रक्कड़ में हलवा पूरी  और बहडाला में लंगर का प्रसाद संगत ने ग्रहण किया। जबकि शोभा देहला, मैहतुपर, बसदेहड़ा तथा छत्तरपुर टाडा से संतोषगढ़ गुरु रविदास मंदिर में संपन्न हुई। शोभा यात्रा के दौरान ट्रैक्टर ट्रालियों में मौजूद श्रद्धालुओं ने जय गुरु देव जाप व गुरु रविदास के जयकारों ने वातावरण भक्तिमय बना दिया। विभिन्न गांवों में यात्रा के स्वागत के लिए खीर, हलवा, चाय पकोड़े तथा लंगर का प्रबंध किया गया। जहां पर फतेह यात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद को ग्रहण किया। बलवंत सिंह ने बताया कि  दो दिवसीय मेले की शोभा यात्रा को फतेह शोभा यात्रा हुई है। समाजिक एवं धार्मिक सद्भावना के तहत जोड़ मेला 17वीं वार है।  

इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला देवी, गुरु रविदास सभा के वरिष्ठ उप प्रधान कश्मीरी लाल सिंघा, उपाध्यक्ष अमरजीत सिंघा,  कोषाध्यक्ष मंगत राम, महासचिव बलराम महे, चीफ पैटर्न सुखराम, सुरेश कुमार, राज कुमार महें, बचन चन्द पटेल, अमर सिंह सैनी , राम कुमार, एससी कमीशन पंजाब सदस्य ज्ञान चन्द दिवाली, एडवोकेट  नरेश कुमार सेंसोवल, शकुंतला संधू, यशपाल बग्गा, नानक चंद, मदन लाल, सत्य प्रकाश, हरि चंद संधू, चीफ पैटर्न सुखराम, नरेश सिंघा, अमरजीत पिंकू, सोनू, तरसेम लाल बसन, सुलिंद्र चोपड़ा,  सुरिंद्र बस्सी, पार्षद संदीप पहेश, मूल राज,  नवीन महे, हनीश, बलदेव चंद,  संजय भाटिया, शिव राम भाटिया, रामदास भाटिया, लव प्रीत सिंह, बिट्टू, लवली दगोड़ आदि सहित पंजाब व जिला के अनेक श्रद्धालुओं सहित विभिन्न गुरु रविदास सभाओ के प्रधान व पदाधिकारियों ने  उपस्थिति दर्ज कराई।