डीसी ने किया मंदवाड़ा पोलिंग बूथ का निरीक्षण

डीसी ने किया मंदवाड़ा पोलिंग बूथ का निरीक्षण

ऊना\सुशील पंडित:ऊना जिले में मतदान केंद्रों पर सुचारु मतदान के लिए किए प्रबंधों, सुरक्षा व्यवस्था और मतदाताओं की सुविधा के इंतजामों को चाक चौबंद रखने की दृष्टि से डीसी जतिन लाल ने स्वयं जिले के विभिन्न पोलिंग बूथों का दौरा किया. इसी क्रम में उन्होंने गगरेट विधानसभा क्षेत्र के मंदवाड़ा पोलिंग बूथ का भी निरीक्षण किया और वहां व्यवस्था को जांचा.

गौरतलब है कि मंदवाड़ा में मॉक पोल के दौरान ईवीएम खराब होने की घटना में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया था. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने वहां के प्रिसाइडिंग ऑफिसर और सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया था और मतदान प्रक्रिया को अविलम्ब सुचारू कर लिया गया था.

निरीक्षण के दौरान, डीसी जतिन लाल ने मतदाताओं से भी बातचीत की और प्रशासन द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं को लेकर उनके अनुभव जाने.