बड़ा सड़क हादसा, पंजाब से रिश्ता देखने जा रहे परिवार के 5 लोगों की मौ'त

बड़ा सड़क हादसा, पंजाब से रिश्ता देखने जा रहे परिवार के 5 लोगों की मौ'त

हिसार: हरियाणा में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। वहीं, इस सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार पंजाब से हरियाणा के हांसी में रिश्ता देखने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बचने के चक्कर में गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। जिससे यह हादसा हो गया।

इस हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की मौत गई। वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिनको एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक ट्रक चालक का पत्ता नहीं चल पाया है कि किसके कारण यह सड़क हादसा हुआ है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में सिरसा निवासी सतपाल, मोड़ मंडी निवासी गगड़ सिंह, मधु, रंजीत और कालांवाली रवि सिंह की मौत हो गई। वहीं, हादसे में गगड़ सिंह के लड़के तरसेम उसकी पत्नी गीतू और डिंपल घायल हो गई हैं। जानकारी के अनुसार कार में सवार परिवार पंजाब से हांसी में रिश्ता देखने के लिए जा रहे थे। इस दौरान कार पलट गई। जिससे यह हादसा हो गया।