अधिकारी मेले में टमक बजाने में मस्त और कुटलेहड की जनता पानी के लिए त्रस्त

अधिकारी मेले में टमक बजाने में मस्त और कुटलेहड की जनता पानी के लिए त्रस्त
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा में जल विभागीय अधिकारी भाजपा सरकार द्वारा प्रायोजित आयोजनों में मस्त है किंतु पानी की समस्या दूर करने के लिए समय नहीं निकाल पा रही है। पिपलू मेले में जल शक्ति विभाग के अधिकारी टमक बजाने में ही मस्त है और आम जनता पानी के लिए त्रस्त है।
कुटलेहड़ की प्यास बुझाने के दावे खोखले नजर आते हैं क्योंकि अधिकारी सरकार की चापलूसी करने में मस्त हैं और आम जनता में स्वच्छ पानी के लिए हाहाकार है।
कैबिनेट में कुटलेहड़ के मंत्री ने 2017 में जनता से वादा किया था कि 100 दिन में कुटलेहड़ की जनता की प्यास बुझा देंगे परंतु हुआ क्या साढ़े चार वर्षों में प्यास बुझाना तो दूर पुरानी सकीमें भी फेल हो गई, आज हालात ऐसे हैं कि बंगाणा में 10 दिन तक किसी डैम का पानी  लोगों को जल शक्ति विभाग द्वारा दिया गया जिस पर सरकार और विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की ओर जब विभाग से पूछा गया कि गंदा पानी लोगों को क्यूं दिया जा रचाई तो विभाग टाल मटोल करके बहाने लगाने लगा और पुरानी पानी की स्कीमों में दिक्कत का हवाला देने लगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव देवेंद्र कुमार भुट्टो ने प्रैस वार्ता के दौरान सरकार को घेरते हुए कहा कि कुटलैहड़ में काफ़ी सालों से पानी की समस्या है लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं है।  सरकार के पास योजनाओं का अभाव है जिसके चलते 32 सालों से कुटलैहड़ की जनता पानी के लिए प्यासी है। 
भुट्टो ने यह भी कहा की पंचायत कार्यों में अवैध खनन से आया रेता बजरी लगाया जा रहा है। लगातार क्रशर के बिल पास हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन और सरकार मिली भक्त से लूट कर रही है। लोगों द्वारा शिकायत करने के बाबजूद भी उक्त पंचायतों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। देवेंद्र भुट्टो ने कहा कि इस बार जनता मन बना चुकी है 2022 के विधानसभा चुनावों में इसका परिणाम कांग्रेस पार्टी की जीत के साथ मिलेगा। प्रदेश में सरकार बनते ही कुटलैहड़ की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।