जांलधरः पुलिस वाले ने अपने कर्मी पर बरसाई लाठियां, देखें वीडियो

जांलधरः पुलिस वाले ने अपने कर्मी पर बरसाई लाठियां, देखें वीडियो

जालंधर/वरुणः गुरु नानक मिशन चौक के नजदीक पुलिस वाले का अपने ही कर्मी से झगड़ा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरु नानक मिशन चौक के नजदीक पेट्रोल पंप पर पुलिस वाले ने अपने कर्मी पर लाठियां बरसा दी। पुलिस का यह रवैय्या देख लोग भी हैरान रह गए। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कर्मी ने बताया कि उन्हे पैट्रोल पंप से शिकायत मिली थी कि कोई पुलिस कर्मी वहां पर उन्हें परेशान कर रहा है।

जिसको लेकर वह वहां पर पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान पुलिस कर्मी अपने ही कर्मी से झगड़ा करने लगा। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक सीआईए स्टाफ पुलिस मुलाजिम ने पेट्रोल पंप मुलाजिम से बहसबाजी की थी। इस दौरान मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग कर रही पीसीआर पुलिस से उन्हीं के पुलिस मुलाजिम ने पहले बतमीजी की। फिर पीसीआर पुलिस अधिकारी ने सीआईए स्टाफ के पुलिस मुलाजिम पर लाठी बरसानी शुरू कर दी।

जिस पुलिस वाले ने अपने पुलिस को लाठी मारी थी उसने इस मामले को लेकर कहा कि उसे पेट्रोल पंप से सूचना मिली थी कि वहां पर एक पुलिस वाला हुड़दंग करते हुए गालियां निकाल रहा है तो वह जब वहां पर पहुंचे तो उसने उनके साथ भी बदतमीजी की और उनकी वर्दी तक फाड़ डाली जिसके बाद उसे सबक सिखाने के लिए उसे लाठी मारी गई और इस बात की जानकारी अपने सीनियर अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है और पुलिस वाले का कहना है कि वह उसे सीनियर है तो उसके साथ भी शराब में धुत उक्त पुलिस वाले ने बदतमीजी की थी।

पीसीआर 4 त्रिलोचन सिंह के साथ पुलिस मुलाजिम एएसआई ने बताया कि उक्त पुलिस मुलाजिम ने उनको धमकियां दी कि उसकी पावर डीजीपी तक है और वह उसकी स्टार उतरवादेगा। जब थाना छह की पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने अपनी तरफ से मामला सुलझाने की कोशिश की। लेकिन उक्त पुलिस मुलाजिम उनके खिलाफ एमएलआर कटवाकर उनपर करवाई करवाने की बात करने लगा। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को दे दी है। इस घटना में उनका कोई कसूर नहीं है क्योंकि पहले शराब में दूत्त पुलिस मुलाजिम ने ही उनके साथ बदतमीजी की थी।