जानें कब जारी होंगे पंजाब बोर्ड 10वीं के नतीजे

जानें कब जारी होंगे पंजाब बोर्ड 10वीं के नतीजे

चंडीगढ़ः पंजाब बोर्ड दसवीं के नतीजों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इसके मुताबिक पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड कल यानी 18 अप्रैल 2024 दिन वीरवार को पीएसईबी मैट्रिक परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की पंजाब बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। पंजाब बोर्ड ने इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना साझा नहीं की है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट कल आ सकते हैं। बेहतर होगा ताजा और पक्की जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।

इस साल करीब 2.97 लाख कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था जिनका रिजल्ट अब आना है। पंजाब बोर्ड दसवीं के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए जाएंगे। इसमें टॉपर्स के नाम, ओवरऑल पास परसनटेज और कंपार्टमेंट एग्जाम के डिटेल आदि बहुत-सी जानकारियां साझा की जाएंगी। पीएसईबी दसवीं की परीक्षाएं इस साल 13 फरवरी से 6 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गईं थी। अब कैंडिडेट्स को नतीजों की प्रतीक्षा है।

रिलीज होने के बाद ऐसे करें चेक

  • नतीजे रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pseb.ac.in पर।
  • यहां रिजल्ट की टैब दी होगा। ऐसा तब होगा जब नतीजे जारी हो जाएंगे। इस पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिस पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे।
  • डिटेल डालकर सबमिट करें और ऐसा करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे।
  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें।