हाईवे पर रबड़ पाइपों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

हाईवे पर रबड़ पाइपों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

हरियाणा : हिसार-सिरसा बाईपास पर सड़क किनारे रखे रबड़ के बड़े साइज के सीवरेज पाइपों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की घने काले धुएं का गुब्बार दूर तक दिखाई दे रहा था। जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से आग लगी। वहीं आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए कई घंटों का समय लग गया।

 बता दें कि शहर में सीवरेज की लाइन बिछाई जा रही है। जिसके लिए बड़े आकार की रबड़ की पाइप लाई गई हैं। इन पाइप को हिसार शहर के बाहर रविदास छात्रावास पास डाला गया था। इन पाइपों के पास ही बिजली की ट्रांसफार्मर है। मंगलवार को तेज हवाओं के चलते ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग हुई। जिसके बाद कुछ चिंगारी जमीन पर आ गिरी।

नीचे घास, प्लास्टिक आदि कचरे में आग लग गई। आग रबड़ पाइपों में पहुंचकर भीषण हो गई। आग के प्रचंड रूप को देखकर सिरसा- दिल्ली की ओर जाने वाले वाले वाहन चालक भी गाड़ियों को रोक कर इसे देखने लगे। वहीं शहर में कई लोगों कहना था कि दूर से भी आग से धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। वो देखने आए थे कि इतनी भयंकर आग किस जगह लगी है।