Jalandhar: उप-चुनाव से पहले सुशील रिंकू हुए Live, शहर के हालातों को लेकर साधा निशाना, देखें वीडियो 

Jalandhar: उप-चुनाव से पहले सुशील रिंकू हुए Live, शहर के हालातों को लेकर साधा निशाना, देखें वीडियो 

जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में होने वाले उप-चुनाव से पहले सुशील रिंकू एक बार फिर से सोशल मीडिया पर लाईव हुए। इस दौरान उन्होंने वेस्ट हलके में सफाई की समस्या को लेकर सरकार पर निशाने साधे। हालांकि नगर निगम की व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि लाइटों के मामले के बाद कुछ प्रशासन की ओर से सुधार देखने को मिला है। वहीं उन्होंने कहाकि पता चला है कि सीएम भगंवत मान जालंधर में किराये का घर लेकर रहने के लिए आ रहे है। उन्होंने कहा कि शायद सीएम मान वेस्ट हलके का दौरा भी करेंगे। लाइव वीडियो में रिंकू ने बताया कि वह 120 फुटी रोड पर सीनियर डिप्टी मेयर भाटिया के घर के पास से गुजर रहे है और यहां पर सड़कों पर कूड़ा बिखरा पड़ा है।

रिंकू ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि बंदा अफगानिस्तान में आ गया है और वेस्ट डिवेलप्मेंट जैसी व्यवस्था ही नहीं है। उन्होंने कहा कि बीते दिन ऐसी ही अफगानिस्तान की वीडियो देखी थी। रिंकू ने कहाकि स्वस्छ भारत के हालत वीडियो में सड़कों पर पड़ी गंदगी से देख सकते है। रिंकू ने कहा कि शायद वेस्ट हलकों में चुनाव से पहले सुधार हो सकता है। उन्होंने कहा कि रूटीन में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है। स्मार्ट रोड को लेकर रिंकू ने प्रशासन पर वीडियो के जरिए निशाने साधे। इस दौरान रिंकू मास्टर गोबिंदा सिंह मार्ग नहर के पास पहुंचे जहां उन्होंने वीडियो के जरिए कहा कि अगर नगर निगम का अधिकारी उनकी वीडियो देख रहा है तो वह इस सड़क पर पड़ी गंदगी के हालात देख सकता है। रिंकू ने कहा ने कहा कि ऐसे ही इस पूरी रोड़ के हालात है।

रिंकू ने कहाकि किसी समय सैर करने वाले लोगों के लिए इस सड़क को डिवेल्प किया गया था, लेकिन आज इस रोड़ पर कूड़ा पड़ने के कारण हाल बेहाल हो गए है। रिंकू ने कहाकि पंजाब सरकार के साथ उन्होंने दिल्ली सरकार के साथ बात भी की, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। वहीं रिंकू ने कहाकि कहते है कि गद्दार है इसलिए पार्टी छोड़ दी। रिंकू ने कहाकि अगर आप पार्टी में दम था तो वह इस चुनाव में जीत क्यों नहीं हासिल कर पाए। रिंकू ने कहा कि मेरी हार को लेकर पार्टी ने मंथन किया। जिसमें इस चुनाव में एक लाख से अधिक वोट का इजाफा हुआ है। रिंकू ने कहाकि मुझे हार का कोई अफसोस नहीं है। रिंकू ने कहा कि आप पार्टी के दौरान उन्होंने एक लाख वोट में बढ़ौतरी की थी और वहीं इजाफा उन्होंने भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा पार्टी में किया है।