जालंधरः 2 कारें, हेरोइन और हथियार सहित तस्कर गिरफ्तार

जालंधरः 2 कारें, हेरोइन और हथियार सहित तस्कर गिरफ्तार

जालंधर, ENS: देहात के एसएसपी मुखविंदर भुल्लर के निर्देशों पर सीआईए स्टाफ की पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुख्यारोपी को गिरफ्तार करके 2 कारें, 400 ग्राम हैरोइन, एक पिस्तौल, दो मैगजीन, एक मोटरसाइकिल, एक सोने की चेन और एक आईफोन बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमृतसर के लाहौरी मल गांव के रहने वाले अजय पाल सिंह के रूप में हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी  भुल्लर ने बताया कि एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों और डीएसपी सुरिंदर कुमार की अगुवाई में सीआईए इंचार्ज पुष्प बाली ने इस गैंग के सरगना को पकड़ा है। अजय पाल एक कुख्यात हैरोइन तस्कर है और कार लूट गैंग भी चलाता है। इन्होंने 10 जनवरी को जालंधर के BSF चौक के पास से Kia sonet और अमृतसर में दरबार साहिब के पास से गन-प्वाइंट पर स्विफ्ट कार लूटी थी। अजयपाल पर अब तक 9 केस दर्जे रह चुके हैं। इसके अन्य जा साथियों की तलाश में रही है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से Kia sonet यूपी-15-डीएम-6051, Swift कार पीबी-05-एएम5843, बिना नंबरी CT100 बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी 9 केसों में से 6 में भगौड़ा है और इसकी गिरफ्तारी के बाद 2 अन्य केस ट्रेस हुए है। पुलिस ने कहा कि आरोपी अजैपाल उर्फ राजा अंबरसरिया को कोर्ट् में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि आरोपी से पूछताछ में अन्य खुलासे होने की संभावना है।