Jalandhar : एक बार फिर Travel Agent Heights के कटारिया ने मारी लोगों से ठगी, केस दर्ज

Jalandhar : एक बार फिर Travel Agent Heights के कटारिया ने मारी लोगों से ठगी, केस दर्ज

जालंधर, ENS:  विदेश भेजने का झांसा देकर ट्रैवल एजेंट ने युवक से 2 लाख से अधिक रुपये ठग लिए, लेकिन न उसे विदेश भेजा ना पैसे वापस किए। पीड़ित की शिकायत के बाद थाना बारादरी की पुलिस ने ट्रैवल एजेंट हाइट्स के रहने वाले सिद्धार्थ कटारिया के खिलाफ केस दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि उक्त ट्रैवल एजेंट पहले भी कई बार ठगी मारने के मामलों में विवादों में गिर चुका है।वहीं अब उसने डलहौजी सदर रोड पठानकोट के रहने वाले शशि भूषण ने बताया कि उसने दो साल पहले सोशल मीडिया पर ट्रैवल एजेंट का विज्ञापन देखा था और काल पर बात हुई थी।

उसने बताया कि ट्रेवल एजेंट ने उन्हें अपने दफ्तर बीएमसी चौक के पास मिलने के लिए बुलाया था, जहां उक्त ट्रैवल एजेंट ने उसके बेटे को वर्क परमिट पर कनाडा छह लाख रुपये में भेजने का झांसा दिया। उसे एजेंट ने कहा कि पहले दो लाख रुपये देने होंगे और बाकी पैसे बेटे की सैलरी से कटेंगे, जिसके चलते वह एजेंट की बातों में आ गया। उसने अपने बेटे का पासवर्ड और दो लाख रुपया ट्रैवल एजेंट को दे दिए।

पीड़ित ने बताया कि 9 महीने का समय बीत जाने के बाद एजेंट के पास गया तो उसने  कंपनी की फर्जी ऑफर लेटर दिखा देकर वापस घर भेज दिया और उसने अपने किसी रिश्तेदार से कनाडा ऑफर लेटर को चेक करवाया तो पता कि ऑफर लेटर फर्जी है और उसके साथ धोखा हुआ है। उसने शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी और वहां से उसकी शिकायत थाना बारादरी की पुलिस को भेज दी गई है। जांच अधिकारी एएसआइ सुखदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ जांच के बाद  केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।