जालंधरः आदर्श नगर मे पहली नए प्रकार की आतिशबाजी से किया जाएगा दहशरे का आयोजन

जालंधरः आदर्श नगर मे पहली नए प्रकार की आतिशबाजी से किया जाएगा दहशरे का आयोजन
जालंधरः आदर्श नगर मे पहली नए प्रकार की आतिशबाजी से किया जाएगा दहशरे का आयोजन

जालंधर/वरुणः आदर्श नगर दशहरा वेलफ़ेयर कमेटी द्वारा आदर्श नगर में धूमधाम से दशहरे पर्व के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार आदर्श नगर में दशहरे की तैयारियों को लेकर वैलफेयर कमेटी के चीफ आर्गेनाईजर अजय मरवाहा रीटू, चेयरमैन मुकेश सेठी और प्रधान अभि मरवाहा ने का दावा किया है पहली बार दशहरे में  नए प्रकार की आतिशबाजी देखने को मिलेगी।

उनका मानना है कि इस पर्व का ऐसा आयोजन पहले कभी नहीं देखा गया होगा। बता दें कि आदर्श नगर में पिछले 44 सालों से दहशरे का पर्व मनाया जा रहा है। प्रधान अभि मरवाहा ने बताया कि 3 अक्तूबर को आदर्श नगर पार्क में कल्चरल नाइट का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान शाम कल्चरल नाइट के आयोजन में शाम के समय कपिल कोहली एडं पार्टी के कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। जिसका लाईव टेलीकास्ट चलाया जाएगा।