पंजाबः दहशरे से पहले शरारती अनसरों ने रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों लगाई आग, लोगों में रोष

पंजाबः दहशरे से पहले शरारती अनसरों ने रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों लगाई आग, लोगों में रोष
पंजाबः दहशरे से पहले शरारती अनसरों ने रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों लगाई आग

डेराबस्सी : जिलें के रामलीला दशहरा ग्राउंड में बने रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को समय से पहले ही आग लगाए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर कमेटी के सदस्यों ने पुलिस पर घटना के आरोप लगाए है। कमेटी के सदस्यों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार आज दशहरा मनाने के लिए श्री रामलीला दशहरा मंडल कमेटी द्वारा आज दशहरा मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले रखे गए थे।

देर रात शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने के लिए पुतलों को आग लगाने की कोशिश की। इस घटना को लेकर कमेटी के सदस्यों में खासा रोष है। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने कई बार एसएचओ से 2 कर्मचारियों की ड्यूटी यहां लगा देने के लिए अपील भी की थी, लेकिन उन्होंने उनकी एक बात नहीं सुनी।

उन्होंने कहा कि जहां शरारती अनसरों ने पुतले जलाने की कोशिश की, वहीं मंच पर पथराव भी किया गया। कमेटी के सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रशासन भी ऐसे शरारती अनसरों के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के इस त्योहार को खराब करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस घटना को लेक हिंदुओं में भारी रोष पाया गया।