जालंधर में इंटरनेट सेवाएं हुई बहाल 

जालंधर में इंटरनेट सेवाएं हुई बहाल 

जालंधर/वरुणः पंजाब में अभी कई जिलों में इंटनेट सेवाएं बंद पड़ी है। वहीं जालंधर सहित कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बहाल हो गई। दरअसल, आज सुबह ही राज्य के गृह विभाग द्वारा इंटरनेट चलाने को लेकर आदेश जारी हुए थे। जिसमें कहा गया था कि आज दोपहर 12 बजे पंजाब के कुछ जिलों को छोड़कर इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी जाएगी। हालांकि जिला तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर में इंटरनेट पूरी तरह बंद रहेगी, जबकि अजनाला और मोहाली के कुछ इलाके 23 मार्च तक प्रभावित रहेंगे। 

दरअसल, अधिकारी का कहना है कि 'पंजाब के डीजीपी ने उनके संज्ञान में लाया था कि शरारती अनंसर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि का उपयोग कर माहौल खराब कर सकते हैं और 'भड़काऊ सामग्री' फैलाने के लिए एसएमएस का भी उपयोग कर सकते हैं। इसलिए प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंजाब के कुछ जिलों को छोड़कर सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं इस अवधि (23 मार्च) के दौरान निलंबित की गई है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ब्रॉडबैंड सेवाओं को निलंबित नहीं किया जा रहा है, ताकि बैंकिंग सुविधाएं, अस्पताल सेवाएं और अन्य आवश्यक सेवाएं बाधित न हों।