राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बदोली

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बदोली
स्वीप के तहत रैली निकाली

ऊना/ सुशील पंडित : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बदोली जिला ऊना हिमाचल प्रदेश में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत एक रैली निकाली गई जिसमें लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान करने के लिए नारों व बैनरों द्वारा जागरूक किया गया। रैली विद्यालय बदोली परिसर से पूरे गांव में निकाली गई। इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने अपने परिवारों में संदेश दें कि सभी मतदाता मतदान करें। इससे ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। रैली में सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, पंचायत प्रतिनिधियों, एस.एम.सी. सदस्यों तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार, उप प्रधानाचार्य सुबोध कुमार, रूपेश रमन, लक्ष्मण सिंह, यशपाल धरबाल, राजेश कुमार, किरन कुमार, विश्व कुमार, राजीव कुमार, रविन्द्र कुमार, सोहन सिंह, श्रीमती अनुबाला, सीमा रानी, रजनी बाला, कृष्णा शर्मा अध्यापकों ने भाग लिया।