प्रो. राम कुमार ने बढेड़ा व टाहलीवाल में पशु चिकित्सालय के लिए सीएम का आभार व्यक्त किया

प्रो. राम कुमार ने बढेड़ा व टाहलीवाल में पशु चिकित्सालय के लिए सीएम का आभार व्यक्त किया
ऊना/सुशील पंडित: हरोली विस क्षेत्र के तहत बढेड़ा तथा टाहलीवाल में पशु चिकित्सालय खोलने को प्रदेश मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने पर प्रो. राम कुमार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर का आभार व्यक्त किया है। हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हरोली की हर मांग को पूरा किया है। पूबोवाल की जनसभा में उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सामने इस मांग को रखा था, जिसे प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया है। सरकार के इस फैसले से क्षेत्र के पशु पालकों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। 
एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में किसानों की सुविधा के लिए अनेकों कदम उठाएं हैं, ताकि किसानों को भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए ही प्रदेश सरकार बीटन में 2.87 करोड़ रुपए की लागत से गौ-अभ्यारण्य बना रही है।  
उन्होंने कहा कि गौ-अभ्यारण्य 540 कनाल भूमि पर बनाया जा रहा है, जिसमें 6 शैड बनाए जाएंगे और चार किमी लंबी बाड़बंदी की जाएगी, जिसमें 500 से अधिक बेसहारा गौवंश को रखने की सुविधा मिलेगी। सरकार के इस कदम से जहां किसानों फिर से खेतीबाड़ी से जुड़ेंगे, वहीं सड़क से बेसहारा गौवंश को हटाकर उन्हें आश्रय प्रदान किया जाएगा।