प्राइवेट पार्ट के अंदर छिपाकर ला रहे व्यक्ति से पकड़ा 60 लाख रुपए का Gold

प्राइवेट पार्ट के अंदर छिपाकर ला रहे व्यक्ति से पकड़ा 60 लाख रुपए का Gold

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक तस्कर से लगभग 800 ग्राम सोना बरामद किया। इस सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 60 लाख बताई जा रही है। साथ ही कस्टम अधिकारी तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कस्टम अधिकारी के मुताबिक यूएई के शारजाह से राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-1424) से आए, एक यात्री को कस्टम अधिकारियों ने संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए रोक लिया।

कड़ी पूछताछ के बाद तस्कर ने अपने पास तस्करी कर लाया गया सोना मौजूद होने की बात कबूली। सूत्रों के मुताबिक तस्कर सोने का पेस्ट बनाकर अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया था। तस्कर की जांच के बाद उसके शरीर के प्राइवेट पार्ट से 803 ग्राम सोना बरामद किया गया। अधिकारियों के मुताबिक इस सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 59.43 लाख रुपये है।

वहीं एक अन्य मामले में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से अपना इलाज कराने दिल्ली जा रहे विमान सवार एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से वीरवार को विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बाद में यात्री को कृष्णा नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रहने वाले लीवर की गंभीर बीमारी से परेशान टिपन डे (42) अपने भाई रिपन डे के साथ गुरुवार को जलपाईगुड़ी से इंडिगो एयरलाइंस विमान के जरिए अपना इलाज कराने दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में टिपन डे की अचानक हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।