मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 3 ठिकानों पर ED की रेड, 7 करोड़ रुपए बरामद, छापेमारी जारी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 3 ठिकानों पर ED की रेड, 7 करोड़ रुपए बरामद, छापेमारी जारी
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 3 ठिकानों पर ED की रेड

कोलकाताः पश्चिम बंगाल से करप्शन के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। अब आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने एक ट्रांसपोर्टर के यहां छापेमारी कर भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी टीम ने शनिवार को कोलकाता के गार्डनरिच इलाके में ट्रांसपोर्ट कारोबारी आमिर खान के ठिकाने पर छापेमारी की। यहां से ईडी ने अभी तक सात करोड़ रुपए कैश जब्त किए है। आगे की छानबीन की जा रही है। 

बताया गया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गार्डनरिच में परिवहन व्यवसायी आमिर खान के घर पर छापेमारी की। यहां से ईडी को भारी मात्रा में कैश मिला है। कैश इतना ज्यादा है कि गिनने के लिए अधिकारियों को मशीनें तक मंगवानी पड़ी। ईडी सूत्रों के अनुसार निसार के दो मंजिला मकान की पलंग के नीचे से प्लास्टिक की थैलियों में लिपटे 500 रुपए के नोटों के ढेरों बंडल मिले। इसके साथ ही 2000 रुपए के नोटों के बंडल भी मिले।

कोलकाता में तीन जगहों पर ईडी की छापेमारी

ईडी की इस छापेमारी में अभी तक सात करोड़ रुपए कैश बरामद किए जाने की जानकारी सामने आई है। बताया गया कि ईडी के अधिकारियों ने कोलकाता में तीन जगहों पर संयुक्त अभियान शुरू किया। पार्क स्ट्रीट के पास मैकलियोड स्ट्रीट पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बाकी दो छापे बंदरगाह से सटे इलाके और गार्डनरिच के शाही स्थिर इलाके में डाले गए। गार्डनरिच स्थित परिवहन कारोबारी आमिर खान के घर से भारी मात्रा में कैश मिला है।

निसार खान के परिजनों से पूछताछ कर रही टीम

कोलकाता में जहां पर ईडी ने यह छापेमारी की, वहां सीआरपीएफ के जवान तैनात है। कैश बरामदगी के बाद ईडी टीम आमिर खान और उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है। अभी तक आधिकारिक रूप से यह साफ नहीं है कि जब्त कैश किस मामले के है। लेकिन ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आमिर खान पर मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का केस हुआ है।

मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन से करोड़ों की धोखाधड़ी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान नामक शख्स ने कुछ दिनों पहले ई-नगेट्स नामक मोबाइल गेमिंग एल्पिकेशन तैयार किया था। इस गेमिंग एप्लिकेशन के जरिए पहले उसने लोगों का विश्वास जीता। और जब लोग इस एप का यूज करने लगे तो करोड़ों रुपए के साथ उसने एप से पैसे निकासी की फैसलिटी बंद कर दी, साथ ही पूरा सर्वर भी मिटा दिया। अब मामले में आमिर खान पर कोलकाता पुलिस की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420, 406, 409, 468, 471 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।