बद्दी में भक्तिभाव से  किया गणेश विसर्जन 

बद्दी में भक्तिभाव से  किया गणेश विसर्जन 

बददी/सचिन बैंसल : बददी में गणपति बाबा का भक्तिभाव और बाजे गाटे के साथ विर्सजन किया। लोगों ने गणपति बाबा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया। बद्दी के वार्ड नंबर एक में पूर्वांचल के लोगोंं ने गणपति बाबा का विधिवत रूप से विसर्जन किया । यहां पर लोगों ने 31 अगस्त  लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के ऊपर छत पर गणेश की प्रतिमा स्थापित की हुई थी।

हर रोज यहां पर सुबह और शाम आरती और पूजा पाठ होता था। शुक्रवार को सुबह  हवन यज्ञ के बाद भंंडारे का आयोजन किया गया। शाम के समय दिनेश पटेल, हेमंत पटेल, प्रमोद, विजय, सनग, अनिल यादव, दुर्गेश, जीतू और रोहित के नेतृत्व में बद्दी से शीतलपुर तक गणेश की प्रतिमा को लेकर भव्य  शोभा यात्रा निकाली और शाम को सरसा नदी में पूजा अर्चना के साथ विर्सजन कर दिया। इस दौरान भक्तों ने गणपति बाबा के जयकारे लगाए।