सचिन बैंसल बने प्रेस क्लब बददी बरोटीवाला के नए अध्यक्ष

सचिन बैंसल बने प्रेस क्लब बददी बरोटीवाला के नए अध्यक्ष
सुनील शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष तो अंकुश बने महासचिव

बददी/सचिन बैंसल :प्रेस क्लब बददी का द्विवाषिक अधिवेशन मोतिया प्लाजा सभागार बददी में निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें बददी के पत्रकार सचिन बैंसल को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई वहीं मानपुरा के अंकुश नेगी को महासचिव और नालागढ़ के सुनील शर्मा वशिष्ट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा साई के जितेंद्र शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। सर्वप्रथम क्लब के महासचिव पवन कुमार ने संगठन की दो साल की गतिविधियों का विस्तार से व्यौरा दिया और उस पर संतोष प्रकट किया। प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने आय व्यय का व्यौरा दिया। बाद में चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष पद के लिए नाम मांगे तो एकमात्र नाम सचिन बैंसल का सामने आया। कोई अन्य नाम सामने न आने के कारण चुनाव अधिकारी विचित्र सिंह ने उनको अध्यक्ष घोषित किया।
इस अवसर पर अन्य उपस्थित सदस्यों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमें राजेंद्र चौधरी को संरक्षक, ऋषि ठाकुर को संगठन सचिव, पवन कुमार को उपप्रधान, डा. रणेश राणा मुख्य सलाहकार, सुरेंद्र शर्मा व डा. रुप किशोर ठाकुर को सलाहकार, ठाकुर विचित्र सिंह को मार्ग दर्शक एवं पत्राचार कमेटी का वाईस चेयरमैन, एडवोकेट दिनेश चंदेल कानूनी सलाहकार, दीपक कुमार वर्मा को आईटी विंग प्रमुख व साहित्यकार सुषमा ठाकुर को विशेष आमंत्रित सदस्य चुना गया। बैठक में विशेष रुप से पधारे हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्टस के प्रदेशाध्यक्ष डा. रणेश राणा ने समस्त नई युवा टीम को बधाई दी और कहा कि क्लब का जो निर्विवाद कार्यकाल रहे हैं आशा है नई टीम उसी को आगे बढ़ाएगी। उन्होने कहा कि नवोदित पत्रकारों के प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
करवाए जाएंगे नए कार्य: सचिन
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सचिन बैंसल ने कहा कि अपने दो साल के कार्य काल में उनका एकमात्र ध्येय है कि जो बचे हुए काम है उनको आगे बढ़ाया जाएगा। संगठन के कार्यालय का नवीनीकरण किया जाएगा और उसमें बेटियों के लिए कंपयूटर लाईब्रेरी खोली जाएगी। बददी बरोटीवाला के पत्रकारों को संगठन अयोध्या के दर्शन करवाएगा। पूरे साल में 12 अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 
शीघ्र ही होगी शपथ ग्रहण-
क्लब के प्रवक्ता ने बताया कि शीघ्र ही क्लब के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रखा जाएगा। उसमें बीबीएन के अधिकारियों को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा।