राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद दीपोत्सव से जगमग हुई अयोध्या नगरी, देखें वीडियो

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद दीपोत्सव से जगमग हुई अयोध्या नगरी, देखें वीडियो

नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी के शुभ मुहूर्त में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। वहीं अब राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद सरयू घाट पर 'सरयू आरती' की गई। इस दौरान सरयू घाट पर की गई आरती के दौरान दीपोत्सव से अयोध्या नगरी जगमग हो गई। वहीं 23 जनवरी से मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की वेबसाइट के अनुसार, राम मंदिर में दर्शन सुबह सात बजे से लेकर सुबह 11:30 बजे तक होंगे। इसके बाद फिर संध्या दर्शन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक होंगे।

दर्शन के साथ रामलला की आरती में भी शामिल हो सकेंगे। इसके लिए आपको पास बुक करने होंगे। ये पास फ्री होंगे। हालांकि, ये पास पहले आपको बुक करने होंगे। दो तरीकों से पास बुकिंग कर सकते हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड है। जन्मभूमि की वेबसाइट से ऑनलाइन पास बुक कर सकते हैं। ऑफलाइन जन्मभूमि के कैंप कार्यालय जाना होगा। सुबह की श्रृंगार आरती के लिए एक रात पहले बुकिंग करानी होगी। वहीं, संध्या आरती के लिए आधा घंटा पहले बुकिंग होनी चाहिए। बिना पास के मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। रामलला के दर्शन के लिए पहले पास बुक कराएं और अपनी गवरमेंट आईडी साथ लेकर जाना होगा। वहीं, एक बार में सिर्फ 30 लोग ही आरती में शामिल होंगे।