नई दिल्ली के विभिन्न एतिहासिक स्थलों का किया अवलोकन

नई दिल्ली के विभिन्न एतिहासिक स्थलों का किया अवलोकन

दिल्ली पहुंच कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणेश राणा को प्रेस क्लब बददी के सदस्यों ने किया सम्मानित

बददी/सचिन बैंसल: प्रेस क्लब बददी बरोटीवाला (पंजी) के सदस्यों ने नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) के नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर स्थित संगठन के कार्यालय का दौरा किया। उन्होने वहां जाकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का कार्यभार संभालने वाले हिमाचल के पत्रकार रणेश राणा को बधाई दी। बददी से पत्रकारों का एक दल प्रेस क्लब बददी के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में नई दिल्ली गया। प्रेस क्लब के प्रधान राजेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष सचिन बैंसल व कोषाध्यक्ष  जितेंद्र शर्मा ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे क्लब का संस्थापक अध्यक्ष अब देश को चलाने वाली श्रेणी में शामिल हुआ है। गौरतलब है कि एनयूजे इंडिया के 1972 के गठन के बाद पहली बार हिमाचल को अहम ताजपोशी में स्थान मिला है। प्रेस क्लब के चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि हम दो दशक से पत्रकारिता से जुडे हैं और आज से पहले हिमाचल से जो कर्ता धर्ता एनयूजे इंडिया में जुडे थे उन्होने संस्था को सिर्फ अपन तक व सैर सपाटे तक सीमीत रखा और किसी पत्रकार को बताया तक नहीं कि हमारा हैड आफिस कहां है और संस्था का उदेश्य क्या है। न हिमाचल में संगठन का विस्तार किया और न नए लोगों को जोडा।
जब रणेश राणा हिमाचल के प्रधान बने थे तो उन्होने सदस्यता को 40 से 400 तक पहुंचाया। और राष्ट्रीय नेतृत्व ने उनकी इसी कार्यप्रणाली के चलते उनको राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से नवाजा जो कि हिमाचल व बददी के लिए गर्व की बात है। इससे पहले विशेष तौर पर दिल्ली पहुंचे प्रेस क्लब बददी के तमाम सदस्यों राजेंद्र चौधरी, सुरेंद्र अत्री, ज्योति गिरी, सचिन बैंसल व जितेेंद्र शर्मा ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणेश राणा के कक्ष में जाकर उनको हिमाचल से लाया गया स्मृति चिन्ह भेंट किया। सभी सदस्यों ने कहा कि आज उनकी बदौतल ही हम दिल्ली भ्रमण करने व एनयूजे इंडिया का कार्यालय देखने में सफल हुए। इसके बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बददी से पधारे पत्रकारों को वहां के प्रमुख स्थल इंडिया गेट, जंतर मंतर, लाल किला, नई संसद मार्ग व राष्ट्रपति कार्यालय मार्ग तथा अशोका व सम्राट होटल का भ्रमण करवाया। सचिन ने बतायो वो पहली बार रेलगाडी से दिल्ली पहुंचे थे और बहुत रोमांचित थे। इससे पहले राणेश राणा के नेतृत्व में प्रेस क्लब बददी के सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी से मुलाकात की व उनको हिमाचल आने का न्यौता दिया। रास बिहारी ने बताया कि हम पत्रकारों की मांगों को लेकर शीघ्र ही संसद का घेराव करेंगे और उसके लिए पूरी भारत के पत्रकार तैयार रहें।