बद्दी विवि ने वर्ष 2022 का प्रोसपेक्टस किया जारी

बद्दी विवि ने वर्ष 2022 का प्रोसपेक्टस किया जारी

विवि ने किया अध्यापक मिलन कार्यक्रम का आयोजन

बददी/सचिन बैंसल: बद्दी विवि की ओर से अध्यापक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 2022 का प्रोसपेक्टस का भी  जारी किया। 
अध्यापक मिलन में बद्दी, पिंजौर, कालका, परवाणू, नालागढ़ के स्कूल के अध्यापक और जन प्रतिनिधि शामिल हुए। बद्दी विवि के  रिसर्च एवं डेवेलेपमेंट के डीन डॉ. रवनीश मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि बद्दी विवि का एकडेमिक एडोप्शन कार्यक्रम हिमाचल में पहले स्थान पर रहा है। जिसमें मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने पर शत प्रतिशत नौकरी मिली है। 

उन्होंने कहा कि बद्दी विवि से पढने वाले छात्र भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने सेवाएं दे रहे है। काफी विद्यार्थियों ने भिन्न भिन्न क्षेत्रों उपलब्धियां प्राप्त करके बद्दी विवि का नाम चमकाया है। इस मौके पर डॉ. अरूण कांत पनोली, राजनदीप, विशाली गौतम, गुंजन शर्मा, देवेंद्र ुकमार, मैनपाल और राजेश समेत अध्यापक व जन प्रतिनिधि शामिल हुए।