PM मोदी की रैली से पहले जालंधर के बाद इस जिलें में किसानों को किया नजरबंद, देखें वीडियो

PM मोदी की रैली से पहले जालंधर के बाद इस जिलें में किसानों को किया नजरबंद, देखें वीडियो

गुरदासपुरः लोकसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के लिए पंजाब दौरे पर आए हुए है। बीते दिन पीएम मोदी ने पटियाला में भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर के हक में प्रचार किया था। वहीं आज जालंधर और गुरदासपुर में पीएम मोदी का दौरा है। जालंधर और गुरदासपुर में पीएम मोदी के दौरे से पहले किसानों को पुलिस द्वारा नजरबंद किया जा रहा है। वहीं जालंधर के बाद अब गुरदासर से वीडियों सामने आई है। जिसमें सुबह-सुबह गुरदासपुर में किसानों को घरों में नजरबंद किया गया है।

इस दौरान वीडियों में देखा जा सकता है कि घरों के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। बता दें कि बीते दिन पटियाला में भी किसानों ने ऐलान किया था कि वह पीएम मोदी से अपनी मांगों को लेकर और उनके साथ बॉर्डर पर हुई धक्केशाही को लेकर वह उनसे सवाल-जवाब करेंगे। लेकिन वहां पर किसानों को हाईवे पर पुलिस ने रोक लिया था। जिसके बाद किसानों ने आज जालंधर और गुरदासपुर में पीएम मोदी की रैली में दोबारा आने का ऐलान किया था और दोबारा से सवालों के जबाव मांगने के लिए कहा था, लेकिन उससे पहले पुलिस द्वारा किसानों को घरों में नजरबंद किया जा रहा है।