Punjab: Gun Point पर Petrol Pump को बनाया निशाना, 85 हज़ार रुपए लेकर फरार , देखें CCTV

Punjab:  Gun Point पर  Petrol Pump को बनाया निशाना, 85 हज़ार रुपए लेकर फरार , देखें CCTV

गुरदासपुरः ज़िला गुरदासपुर में चोरी और डकैती की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां आए दिन चौरी के मामले सामने आते रहते हैं। ताज़ा मामला ज़िला गुरदासपुर के पेट्रोल पंप से सामने आया है। यहां दो बदमाशों ने पिस्तोल के बल पर पेट्रोल पंप के करिंदों से करीब 85 हज़ार रुपए सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे मैं कैद हो गई। 

इस घटना में दो नकाबपोश लुटेरे पेट्रोल पंप के दफ्तर में घुसे और वहां पर एक कर्मी से मारपीट करनी शुरू कर दी जबकि कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को दूसरे लुटेरे ने बंदूक के बल पर पीछे कर दिया और तिजोरी की तालाशी लेनी शुरू कर दी। सी.सी.टी.वी में देखा जा सकता है कि लुटेरे तिजोरी से नकदी सहित अन्य सामान चुराकर सरेआम घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। वहीं पीडित ने बताया कि लुटेरे करीब 85 हज़ार की नकदी लेकर फरार हो गये जिसकी जानकारी उन्होंने पेट्रोल पंप के मालिक ओर पुलिस को दे दी है।