रोड सेफटी क्लब ने हाऊसिंग बोर्ड कालोनी बददी में किया पौधारोपण

रोड सेफटी क्लब ने हाऊसिंग बोर्ड कालोनी बददी में किया पौधारोपण

इंडस्ट्रियल एसटेट के चेयरमैन प्रदीप गुप्ते मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे

बोले-पर्यावरण का संरक्षण सवंर्धन करना सबका सामूहिक जिम्मेदारी

बददी/सचिन बैंसल: रोड सेफटी क्लब बददी ने हाऊसिंग बोर्ड कालोनी फेस दो में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें जवाहर इंडस्ट्रियल एसटेट नवी मुंबई के चेयरमैन और बददी के समर्थ इंडस्ट्रीज के निदेशक प्रदीप गुप्ते ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। विशेष अतिथि के तौर पर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण कुमार कौशल और हाऊसिंग बोर्ड वैल्फेयर सोसाईटी के संरक्षक संजीव बस्सी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोड सेफटी कलब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने की। क्लब के सचिव सतीश ढूंढवा व कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवान ने बताया कि संगठन ने ठाना है कि बरसात के मौसम में जहां तक हो सके पौधरोपण किया जाए और इसी कडी में चक्कां रोड पर हमने आज दो दर्जन पौधे रोपे। जवाहर इंडस्ट्रियल एस्टेट के चेयरमैन व समर्थ इंडस्ट्रीज बददी के निदेशक प्रदीप गुप्ते ने कहा कि उनका भी जीवन का ध्येय रहा है कि वो हर साल 50 पौधे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लगाए। आज मुझे इस कार्यक्रम में आकर खुशी महसूस हो रही है कि हिमाचल के लोग अपनी जिम्मेदारी बेहतर समझ रहे हैं।

हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कर्नल बीएस भल्ला ने कहा कि इस अभियान में हमारी सोसाईटी बखूबी सहयोग देगी और हर पार्क को जन सहयोग से मिलकर संवारा जाएगा। रोड सेफटी कलब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि यह अभियान आगे भी जा रहेगा और रोड सेफटी पर ट्रैफिक संबधित कार्यक्रमों का आयोजन बरसात के बाद परत दर परत किया जाएगा जिसमें प्रशासन के हर विभाग को सम्मिलित किया जाएगा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण कुमार कौशल ने कहा कि पौधारोपण व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में व्यापार मंडल हर समय सहयोग देने को तैयार है। इस अवसर पर बसंती बाग कल्याण सभा के संरक्षक अखिल मोहन अग्रवाल, रोटरी कलब के आशुतोष मिश्रा, हाऊसिंग बोर्ड वैल्फेयर सोसाईटी के अध्यक्ष कर्नल डा बीएस भल्ला, लघु उद्योग भारती से रुप किशोर, रोड सेफटी कलब से सतीश ढंढवा, कपिल अग्रवाल, ग्राम पंचायत संडोली से चिंतन कुमार चौधरी,  आर्य समाज के सचिव हर्ष कुमार आर्य, फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश संगठन मंत्री आर.एस ठाकुर, टारगेट ग्रीन प्लेनेट कंपनी से सौरभ सिंह ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।