पंजाबः सिलेंडर लीक होने से लगी आग, महिला की मौत

पंजाबः सिलेंडर लीक होने से लगी आग, महिला की मौत
पंजाबः सिलेंडर लीक होने से लगी आग

होशियारपुरः जिले के दसूहा कस्बे से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, रसोई में काम के दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग के कारण महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रुप से घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक, मामला दसूहा की कृष्णा कालोनी का है।

मृतका की पहचान शकुंतला देवी (40) के रुप में हुई है। वहीं घायल महिला की पहचान प्रवीण कुमारी पत्नी रामचंद के रुप में हुई है। मामला दसूहा के वार्ड नंबर 4 की अर्जुना कालोनी नजदीक चंडी दास हकीम का है। घायल की पहचान प्रवीण कुमारी पत्नी राम चंद के रुप में हुई है। घायल को पहले दसूहा सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जालंधर रेफर कर दिया गया। गनीमत यह रही की सिलेंडर फटा नहीं यदि सिलेंडर फट जाता तो मंजर कुछ और ही होता।

घर में धार्मिक समागम दौरान हुआ हादसा

प्रवीण कुमारी के बेटे रोहित ने बताया कि उनके घर में धार्मिक समागम था। मां व उनकी जानकारी शंकुतला देवी रसोई में खाना बना रही थीं। उन्होंने जैसे ही गैस चूल्हा चलाया, एकाएक आग भड़क गई। मां प्रवीण व शकुंतला देवी आग की चपेट में आ गईं। आग लगने से घर में अफरा तफरी मच गई। जब तक आसपास के लोग मदद के लिए आते, तब तक शकुंतला देवी (45) ने दम तोड़ दिया और मां बुरी तरह से झुलस गईं।

आग भड़कने से घर के स्विच और फ्रिज जलकर हुए राख

आनन फानन में उन्होंने शकुंतला देवी व मां को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने शंकुतला देवी को मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने प्रवीण कुमारी को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। आग इतनी बुरी तरह भड़की की सारे स्विच व फ्रिज जलकर राख हो गए। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया।

गैस एजेंसी में शिकायत के बाद भी नहीं बदला सिलेंडर, लोगों में रोष

मौके पर मौजूद इलाका निवासियों ने बताया कि स्थानीय गैस एजेंसी द्वारा पिछले पांच साल में एक बार भी जांच नहीं की। पहले भी इलाके में सिलैंडर लीक होने के कारण शिकायत दी गई थी, जिसे बाद में गैस एजेंसी वालों ने बदला था। उन्होंने बताया कि यह हादसा भी गैस एजेंसी से घटिया क्वालिटी के सिलेंडर सप्लाई होने के कारण हुआ है।

किसी के साथ भी हो सकता है हादसाः गैस एजेंसी मालिक

वहीं, गैस एजेंसी के मालिक जगदीश सिंह ने बताया कि वह समय-समय पर सारी चेकिंग करते हैं। यह हादसा है और हादसा किसी के साथ भी हो सकता है। उन्हें इस पर खेद है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब भी वह चेकिंग के लिए घरों में जाते हैं तो लोग उन्हें घरों में नहीं घुसने देते।