पंजाबः मशहूर मिठाई कारोबारी के घर आयकर विभाग की दबिश

मशहूर मिठाई कारोबारी बंसल स्वीट्स शॉप सुबह सरकारी अधिकारियों द्वारा दी गई दबिश

अमृतसर: पंजाब से बड़ी ख़बर सामने आई है। हाल ही में जालंधर में आयकर विभाग की ओर से कुछ दुकानों और स्टोर पर छापेमारी की गई। अब ताजा मामला अमृतसर से सामने आ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मशहूर मिठाई कारोबारी बंसल स्वीट्स शॉप पर सुबह सरकारी अधिकारियों द्वारा दबिश दी गई। फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग ने बांसल स्वीट्स के घर और शॉप पर जाकर पूछताछ कर रही है।

बंसल स्वीट्स के घर और शॉप की विभाग की दबिश

यह छापेमारी बंसल स्वीट्स के घर मकबूल रोड अमृतसर और उनकी दुकान लॉरेंस रोड अमृतसर में की गई है। सुबह से ही बंसल परिवार को घर से बाहर नहीं आने दिया जा रहा और न ही किसी को घर के अंदर जाने दिया जा रहा है। सुबह ही उनके घर अधिकारियों द्वारा धावा बोला गया है। 

चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में भी है बांसल स्वीट्स की शॉप

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग द्वारा यह दबिश दी गई है। बंसल स्वीट्स की बात करें तो अमृतसर के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में भी इनकी कई ब्रांच हैं और लोग इनकी मिठाइयों को खूब पसंद करते हैं। जिस कारण इनका करोड़ों का कारोबार है जिसके चलते आज आयकर विभाग द्वारा धावा बोलते हुए दबिश दी गई है।