पंजाबः आज हुई हिंसा को लेकर अमृतपाल सिंह ने किया ऐलान, देखें वीडियो

पंजाबः आज हुई हिंसा को लेकर अमृतपाल सिंह ने किया ऐलान, देखें वीडियो

अमृतसरः अजनाला में लवप्रीत तूफान की रिहाई को लेकर आज अमृतपाल सिंह भारी इकट्ठ के साथ थाना का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान अमृतपाल सिंह के समर्थकों की पुलिस से साथ झड़प भी हुई। जिसमें एसएसपी सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं कुछ सिख भी इस झड़प में घायल हुए है। इस हिंसा के बाद एसएपी ने तूफान की रिहाई का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि एसआईटी का गठन किया गया है।

तूफान को लेकर अमृतपाल सिंह द्वारा पेश किए गए सबूते के आधार पर उसे रिहा किया जा रहा है। लेकिन तूफान की रिहाई कल होगी। वहीं अमृतपाल सिंह ने आज हुई हिंसा को लेकर पुलिस को चेतावनी दे दी है। अमृतपाल सिंह ने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ है, अगर इस घटना को लेकर पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी की या उनको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की तो उसके बाद प्रशासन उस घटना का जिम्मेदार होगी। इस घटना के संबंध में और लवप्रीत को लेकर पुलिस से लिखित रूप में पत्र लिया जाएगा। अमृतपाल ने बताया 21 सिख इस घटना में घायल हुए है। हालांकि कुछ सिखों को नजरबंद किया गया है।