मोमबत्ती लेकर चोरी करने घुसे थे चोर, एक की जलकर हुई मौत

मोमबत्ती लेकर चोरी करने घुसे थे चोर, एक की जलकर हुई मौत

रांची: झारखंड के लातेहार जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां स्थित बालूमाथ में एक दुकान में चोरी करने घुसे 3 चोरों में से एक की जलकर मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक, चोर मोमबत्ती लेकर चोरी करने घुसे थे, लेकिन चोरी की वारदात कों अंजाम देने से पहले ही दुकान में मोमबत्ती से आग लग गई। इस घटना में तीनों चोरों में से एक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाकी 2 चोर बुरी तरह झुलस गए। 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुकान मालिक बालकेश्वर साहु ने पुलिस को बताया है कि आग लगने से दुकान में हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस इस मामले की तहतीकात कर रही है।