बड़ी खबरः GAMADA के पूर्व चीफ इंजीनियर सहित कई लोगों पर मामला दर्ज

बड़ी खबरः GAMADA के पूर्व चीफ इंजीनियर सहित कई लोगों पर मामला दर्ज

मोहाली: ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (GAMADA) के पूर्व चीफ इंजीनियर सुरेंद्र पाल सिंह उर्फ पहलवान एवं उसकी पत्नी मनदीप कौर सहित कई निजी कंपनियों और निर्देशकों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया जाएगा। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट(ED) की शिकायत पर मोहाली की विशेष अदालत ने यह मुकदमा दर्ज करने का आदेश सुनाया है। इस मामले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पहलवान सहित उसके कई साथियों पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पंजाब में अकाली दल की सरकार के दौरान आरोपी ने GAMADA के चीफ इंजीनियर और पंजाब मंडी बोर्ड में रहते हुए यह भ्रष्टाचार किया था।

जिसका बाद में कांग्रेस सरकार के दौरान खुलासा हुआ था। पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में घूमने के बाद मंडी बोर्ड और गमाडा में बतौर चीफ इंजीनियर सेवाएं देने वाले सुरिंदर पाल भ्रष्टाचार को लेकर काफी बदनाम रहे। उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपए बनाए। ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि पहलवान ने चीफ इंजीनियर के पद पर रहते कई कंपनियों से काम के बदले करोड़ों रुपए लिए। पहलवान ने करोड़ों रुपए कमाकर तीन कंपनियां बनाई और सारा पैसा इनमें निवेश कर दिया। ईडी ने 63 संपत्तियां पहलवान, उसके रिश्तेदारों और करीबियों की जब्त की हैं। यह सारी संपत्तियां गलत कमाई से अर्जित की गई थीं।

इससे पहले ईडी ने पहलवान की विभिन्न बैंकों में 5. 93 करोड़ रुपए की एफडीआर भी जब्त की थी। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार को लेकर पहले इंजीनियर सुरिंद्र पाल उर्फ पहलवान के खिलाफ मामला पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने दर्ज किया था, लेकिन खातों में करोड़ों रुपए की ट्रांजेक्शन और कंपनियों में निवेश के मामले सामने आने के बाद इस केस को प्रवर्तन निदेशालय ने टेकओवर कर लिया था।मामला प्रवर्तन निदेशालय के पास पहुंचने के बाद पहलवान को सवालों की लिस्ट देकर करोड़ों रुपए का हिसाब मांगा गया था। उनसे आय के सोर्स के बारे में पूछा गया था। लेकिन करोड़ों रुपए की एफडीआर, करोड़ों रुपए की संपत्तियों के साथ-साथ तीन अपनी निजी कंपनियां खड़ी करने वाले इंजीनियर पहलवान कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर ईडी ने कार्रवाई की।