Punjab: Scorpio and Bike की टक्कर में व्यक्ति की मौत, देखें वीडियो

Punjab: Scorpio and Bike की टक्कर में व्यक्ति की मौत, देखें वीडियो

फिरोजपुरः गांव प्यार आना फ्लाई ओवर पर स्कॉर्पियो मोटरसाइकिल बीच हुई भीषण टक्कर मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत होगी एक व्यक्ति जख्मी बताया जा रहा है पीड़ित परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका पिता जगसीर सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर फिरोजपुर से जेसीबी का स्पेयर पार्ट्स लेकर जा रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल हरप्रीत सिंह चल रहा था। उन्होंने कहा कि जब वह फ्लाई ओवर जिओ पंप के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आ गई।

आरोप है कि उक्त गाड़ी चालक लापरवाही से चला रहा था और उसके उनकी बाइक के पीछे टक्कर मार दी। पीड़ित ने कहा कि हादसे के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी का टायर फट गया, लेकिन उसके बावजूद चालक ने गाड़ी भागने की कोशिश की। इस दौरान आसपास के लोगों ने गाड़ी को काबू कर लिया। वहीं बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति गिरने से मौत हो गई, जबकि बाइक सवार घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।