पंजाबः Golden Temple में एक साथ दिखे कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, राजा वड़िंग और नवजोत सिद्धू, देखें वीडियो

पंजाबः Golden Temple में एक साथ दिखे कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, राजा वड़िंग और नवजोत सिद्धू, देखें वीडियो

अमृतसरः पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी देंवेद्र यादव सुबह श्री हरमंदिर साहिब माथा टेकने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू समेत विभिन्न कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। श्री हरमंदिर साहिब माथा टेकने के बाद यादव श्री दुर्ग्याणा मंदिर और फिर श्री राम तीर्थ में माथा टेकने के लिए जाएंगे। पजाब की जिम्मेदारी मिलने के बाद यादव का यह अमृतसर में पहला दौरा है।

यादव ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस में गठजोड़ सीटों के बंटवारे को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है। इस को लेकर दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है। इस के बाद भी सीटों के बंटवारे को लेकर कुछ फाइनल होगा। पार्टी में ग्रुप बाजी को लेकर यादव ने कहा कि कांग्रेस में कोई भी ग्रुपबाजी नही है। पंजाब में कांग्रेस पूरी तरह मजबूत है। यादव के स्वागत के लिए नवजोत सिंह सिद्धू, अमरदिंर सिंह राजा वडिंग, जुगल किशोर शर्मा,डा राज कुमार,दिनेश बस्सी आदि भी पहुंच थे।

वहीं दूसरी ओर नतमस्तक होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया के सामने आए।इस दौरान सिद्धू अटैकिंग मोड में दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि कोई अखाड़ा लाए, 10 हजार लोग इकट्ठे करें वह जाएंगे। उनका कोई ग्रुप नहीं है। उन्होंने कभी भी किसी को जनसभा में आने से नहीं रोका है। अगर 100 लोग भी इकट्ठे हो तो भी जाऊंगा। बता दें कि नवजोत सिद्धू ने गत बठिंडा में अलग से रैली की थी जिसे लेकर कई सवाल खड़े किए गए कि सिद्धू अलग से अखड़ा क्यों लगा रहे हैं। वहीं अखाड़े को लेकर बाजवा का बयान सामने आया था उन्होंने अलग से लगाए जा रहे अखाड़े को लेकर सवाल उठाए थे जिसके बाद सिद्धू ने आज जवाब देते हुए यह उक्त हमला किया है।