जालंधरः सीएम मान के आदेशों के बाद खुले दिखें स्कूल, देखें वीडियो

जालंधरः सीएम मान के आदेशों के बाद खुले दिखें स्कूल, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पंजाब में बढ़ रही सर्दी और कोहरे को लेकर बीते दिन सीएम भगवंत मान ने 10वीं तक के छात्रों को लेकर स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान किया था। वहीं दूसरी ओर सीएम मान द्वारा जारी आदेशों के बावजूद कुछ स्कूल प्रशासन अपनी मन मर्जी कर रहे है। जालंधर में कई जगह स्कूल खुले होने के मामले में सामने आए है। वहीं ताजा मामला क्रिस्टल कार बाजार के पास अशोक नगर से सामने आया है। जहां सरस्वती विद्या स्कूल को स्कूल प्रशासन द्वारा खोला गया। वहीं बताया जा रहा है कि अवतार नगर में भी स्कूल को खोला गया। जहां स्कूल प्रशासन की मनमर्जी देखने को मिली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची प्रशासन से बात की।

जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों को बाहर निकालकर स्कूल को बंद किया। इस मामले को लेकर स्कूल प्रशासन अमरदीप शर्मा से बात की गई तो वह टालमाटौल करते रहे। उन्होंने कहा कि उन्हें आज ही इस सूचना के बारे में पता चला है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्कूल में 8वीं तक के बच्चों को बिठाकर सीएम मान के आदेशों की अवेहलना की जा रही थी। उनके द्वारा उक्त स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि बीते दिन अमृतसर में ठंड लगने के कारण चौथी के बच्चे की मौत हो गई थी। ऐसे में सीएम मान के आदेशों की उक्त स्कूल संचालक सरेआम धज्जियां उड़ा रहे है और बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है।