Jalandhar उपचुनाव से पहले 2 धड़ों में बंटी Akali Dal

बीबी जागीर कौर के उम्मीदवार को नहीं देंगे समर्थनः जिला प्रधान 

जालंधर, ENS: पंजाब की क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में बगावती सूर थम नहीं रहे हैं। पार्टी में चल रही कलह की छाया जालंधर वेस्ट उपचुनाव पर पड़ गई है। शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान कुलवंत सिंह ने कहा कि वह जालंधर वेस्ट सीट से उम्मीदवार बनाई गई सुरजीत कौर का समर्थन नहीं करेंगे। क्योंकि इस उम्मीदवार का चयन बीबी जागीर कौर ने किया है। कुलवंत सिंह ने कहा कि बीबी जागीर कौर और पूर्व अकाली विधायक गुरप्रीत सिंह वडाला ने पार्टी से पूछे बिना सुरजीत कौर को उम्मीदवार बनाया है।

ऐसे में हम उक्त उपचुनाव में सुरजीत कौर का समर्थन नहीं करेंगे। सुरजीत कौर चुनाव में तकड़ी चिन्ह पर उतरेगी लेकिन अकाली दल बादल उसकी मदद नहीं करेगा। कुलवंत सिंह मन्नण ने कहा कि भले ही सुरजीत कौर को अकाली दल का सिंबल मिल गया है, लेकिन हम उनका कतई समर्थन नहीं करते। बीबी सुरजीत कौर जालंधर पश्चिम सीट से बागी गुट की उम्मीदवार हैं। शिरोमणि अकाली दल का इस उम्मीदवार से कोई संबंध नहीं है। बीबी सुरजीत कौर और उनके दो-तीन साथी लंबे समय से बागी गुट के इशारे पर चालें चल रहे हैं।

इससे पहले जालंधर में बीते मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल की तरफ से अपनी ही पार्टी के खिलाफ एक बैठक की गई थी। ये मीटिंग तब हुई जब शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने चंडीगढ़ में सभी लीडरों के साथ मीटिंग कर रहे थे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जालंधर में बैठक कर पार्टी प्रधान सुखबीर बादल को बदलने की मांग की। वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि सभी वरिष्ठ नेता एक जुलाई को अकाल तख्त पर मत्था टेकने के बाद वहीं से शिरोमणि अकाली दल बचाओ मुहिम की शुरुआत करेंगे। इस बैठक में चंदूमाजरा के साथ सिकंदर सिंह मलूका, सुरजीत सिंह, रखड़ा, बीबी जागीर कौर व अन्य नेता मौजूद थे।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page