Punjab: नशे में झूलता युवक, 2 दिन पहले ही AAP MLA ने भी उठाया था यह मुद्दा, देखें Video

युवक के पास से निकल गई पुलिस की कार, नहीं ली सुध

अमृतसरः आए दिन पंजाब में नशे से किसी न किसी नौजवान की मौत हो रही है, नशा पंजाब के लिए गंभीर मुद्दा बन रहा है, लेकिन बावजूद इसके किसी भी सरकार की ओर से इस पर काबू नहीं पाया गया। अभी पिछले दिन ही आम आदमी पार्टी के विधायक ने खुद नशे मुद्दा उठाया था। उनका कहना था कि नशे की लत पहले से ज्यादा बढ़ गई है, लेकिन इस लत को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। 

ऐसा ही एक मामला अमृतसर के बाबा बकाला साहिब में देखने को मिला है। जिसमें युवक नशे में झूल रहा है और उसे किसी भी तरह की कोई होश नहीं है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाबा बकाला के पुलिस अधिकारी की कार इस युवक के पास रुकती है और उसे देखकर आगे बढ़ जाती है। 

मामले संबंधी जब पुलिस प्रशासन से बात की तो उनका कहना था कि हम नशे को रोकने में काफी सफल रहे हैं, लेकिन आप वीडियो देख सकते हैं कि पुलिस की एक गाड़ी युवक के ठीक पास में रुकती है और फिर आगे बढ़ जाती है। अगर पुलिस प्रशासन नशे को रोकने में सफल हो रहा है और इस युवक की सुध क्यों नहीं ली जा रही है। 

एक तरफ पंजाब सरकार की ओर से नशा रोकने के लाख दावे किए जा रहे हैं, लेकिन अगर पुलिस प्रशासन की बात करें तो पुलिस प्रशासन नशे को रोकने में पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है।