Punjab : नशे की Overdose से युवक की हुई मौ'त

Punjab  : नशे की Overdose से युवक की हुई मौ'त

मानसा : नशे के ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 18 वर्षीय दलेल सिंह के तौर पर हुई है। दलेल सिंह परिवार का इकलौता बेटा था। गांव खीवा खुर्द निवासी मृतक युवक की मां ने बताया कि हमारे गांव में करीब 200 युवा नशे की गिरफ्त में आ चुके है। मृतक युवक की मां ने बताया कि उनका बेटा काफी समय से चिट्टे के दलदल में फंसा हुआ था और नशे पर करीब 8 लाख रुपए बर्बाद कर चुका था और आज उसकी जान चली गई।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई थी कि उनके गांव में नशा लगातार बढ़ रहा है लेकिन प्रशासन व सरकार के किसी भी नुमाइंदे ने उनकी नहीं सुनी। इसका खामियाजा आज परिवार को भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि उनके बेटे की चिट्टे की ओवरडोज के कारण जान चली गई है।