दिन-दिहाड़े 2 युवकों पर फायरिंग, एक की मौत....

दिन-दिहाड़े 2 युवकों पर फायरिंग, एक की मौत....

दिन-दिहाड़े 2 युवकों पर फायरिंग, एक की मौत....

आरा. भोजपुर जिला मुख्यालय में सोमवार दोपहर बाद आपसी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में दो लोगों को गोली लगने की सूचना है. गोली से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना आरा के नारायणपुर थाना इलाके के चवरिया गांव की है. दोनों गुटों के बीच नाच देखने को लेकर विवाद हुआ था. बताया जाता है कि इसी विवाद को लेकर गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया गया.

मृतक की पहचान नारायणपुर गांव निवासी अर्जुन कुमार के 26 वर्षीय बेटे सोनू कुमार के रूप में की गयी है. वहीं घायल रोहित कुमार भी नारायणपुर गांव का ही रहने वाला है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह मृतक सोनू और रोहित एक अन्य युवक के साथ किसी काम के लिए आरा शहर आये हुए थे. काम खत्म होने के बाद तीनों अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

फायरिंग की इस घटना में गोली लगने से सोनू की मौके पर ही मौत हो गयी. रोहित गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में रोहित को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया. गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनू के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले के छानबीन की जा रही है.

जिले के एसपी संजय सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं. एसपी ने बताया कि पहली नजर में मामला गैंगवार का लग रहा है. घायल युवक और मृतक के परिजनों के बयान में विरोधाभास है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. एसपी ने वारदात में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है.

इधर, बेलगाम अपराधियों ने सहरसा में भी एक कारोबारी पुत्र को गोली मार कर घायल कर दिया है. जानकारी के अनुसार शहर के मारूफगंज स्थित तिवारी हैंडलूम में दुकानदार के पुत्र को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया है. जख्मी आशीष का गांधी पथ में इलाज चल रहा है. आशीष के पैर में गोली लगने की सूचना है. घटना के पीछे पुराने स्टाफ पर शंका जतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है