जालंधरः वंदे भारत ट्रेन को लेकर कैंट पहुंचे संत बलबीर सींचेवाल, लोगों में भारी उत्साह, देखें वीडियो 

जालंधरः वंदे भारत ट्रेन को लेकर कैंट पहुंचे संत बलबीर सींचेवाल, लोगों में भारी उत्साह, देखें वीडियो 

जालंधर, ENS: आज अमृतसर से शुरू होने जा रही वंदे भारत ट्रेन को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। वहीं अमृतसर में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और सांसद गुरजीत सिंह औजला इसे हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत ट्रेन को लेकर जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन में राज्यसभा मेंबर बलबीर सिंह सीचेंवाल पहुंचे। दूसरी और भाजपा के राकेश राठौर सहित जिला प्रधान भी कैंट पहुंचे। इस दौरान वंदे भारत ट्रेन को लेकर जहां कैंट पहुंचे अन्य लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं भाजपा और आप पार्टी में क्रेडिट वार को लेकर होड़ छिड़ी हुई है।

जहां आप सासंद का कहना है कि वह रेलवे मंत्री से मिले और उसके बाद जालंधर का वंदे भारत ट्रेन को स्टॉपेज मिला। वहीं भाजपा का कहना है कि इस कार्य को लेकर पहले से ही तब तय हो गया था। जिसके बाद जालंधर कैंट सहित फगवाड़ा का स्टॉपेज भी पहले से ही तैयार था। बता दें कि यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी और जालंधर कैंट स्टेशन पर यह ट्रेन 2 मिनट के लिए रुकेगी। पंजाब के लोगों के लिए नए साल पर तोहफा मिला है। 2 वंदे भारत ट्रेन हरियाणा-पंजाब को मिलने जा रही है। इनमें से एक गाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर हरियाणा-पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर के मां वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन तक जाएगी। दूसरी वंदे भारत ट्रेन अमृतसर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी।