Jalandhar में 3 बजे तक 45 प्रतिशत हुई वोटिंग

Jalandhar में 3 बजे तक 45 प्रतिशत हुई वोटिंग

इस हलके में 48.7 प्रतिशत हुआ वोट

जालंधर,ENS: लोकसभा चुनावों आज 7वें चरण पर वोटिंग चल रही है। वहीं आयोग द्वारा जारी आकंड़ों के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 45.66 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं सबसे ज्यादा 48.7 प्रतिशत वोटिंग वेस्ट हलके में हुई है, जबकि सबसे कम सेंट्रल हलके में 44.5 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जारी आकंड़ों के मुताबिक सुबह से ही वेस्ट हलके में लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है। वहीं वेस्ट हलके में बीते दिन पंचवटी मंदिर में सूट बांटने का मामला आज फिर से गरमा गया था। दरअसल, बस्ती गुजा में वीडियो वायरल करने वाली महिला ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पोलिंग बूथ पर हाथापाई करने के आरोप लगाए थे। इस दौरान सूचना मिलने पर थाना 5 की पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।