पंजाबः SIT का नोटिस जारी होने पर आज कोर्ट पहुंचे बिक्रम मजीठिया, देखें वीडियो

पंजाबः SIT का नोटिस जारी होने पर आज कोर्ट पहुंचे बिक्रम मजीठिया, देखें वीडियो

पटियालाः ड्रग्स के मामले में पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया SIT को जारी तीसरे नोटिस के बाद आज पेश होने के लिए निर्देश हुए हैं। वह पटियाला कोर्ट पहुंच गए हैं। 31 दिसंबर को SIT के इंचार्ज एडीजीपी मुखविंदर सिंह छीना रिटायर होंगे, उससे पहले ही मजीठिया के बयान दर्ज किए जाने हैं। इससे पहले मजीठिया को 27 दिसंबर को पेश होना था लेकिन मजीठिया ने उनके पास SIT द्वारा मांगे गए सवालों के जवाब के दस्तावेज इकट्ठे नहीं होने का तर्क देते हुए पेशी से छूट मांगी थी। ‌ जिसे मंजूर कर लिया गया था।

बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ जांच कर रही SIT ने पहला नोटिस पर 18 दिसंबर को पेश होने के लिए जारी किया था। पेशी पर मजीठिया अपने समर्थन की बड़ी संख्या के साथ एडीजीपी ऑफिस के बाहर पहुंचे थे। ससुराल मजीठिया से करीब 7 घंटे तक सिट के अधिकारियों ने पूछताछ की थी और इस दौरान उनके समर्थक बाहर दिनभर इंतजार करते रहे। पेशी से बाहर आते ही मजीठिया ने सरकार के खिलाफ अपने समर्थको को संबोधित करते हुए कहा था कि अब वह सीएम की हस्ताक्षर नोटिस पर होने के बाद ही पेश होंगे।

सिट द्वारा उनसे ऐसे ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं जिसका कोई आधार नहीं है। अकाली दल छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हुए अमरपाल सिंह बोनी नशे को लेकर मजीठिया के खिलाफ बोलते रहे हैं। पटियाला सिट द्वारा बुलाए जाने पर अमरपाल सिंह बोनी ने कहा था कि वह अपने बयान सिट के पास दर्ज करा चुके हैं। वह प्रकाश सिंह बादल के मुख्यमंत्री रहते हुए ही मजीठिया के बारे में सरकार को अवगत कर चुके हैं और इस बार भी उन्होंने सभी सबूत जांच अधिकारियों को सौंप दिए हैं।