जालंधरः महिला से चेन झपटकर भाग रहा स्नेचर काबू, लोगों ने की छित्तर परेड

जालंधरः महिला से चेन झपटकर भाग रहा स्नेचर काबू, लोगों ने की छित्तर परेड

जालंधर, ENS: थाना 5 के अंतर्गत आते बस्ती शेख शहनाई पैलेस रोड के पास दुकान पर बैठी महिला के गले से चेन झपटकर भाग रहे एक्टिवा सवार युवक को लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने युवक को पकड़कर पहले मारपीट की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। मोहित मोला ने बताया कि उनके इलाके में टेलर की दुकान पर महिला सूट सिलाई के लिए देने आई थी। उसी दौरान एक युवक दुकान में दाखिल होकर उसके गले में पहनी हुई सोने की चेन झपटकर फरार होने लगा तो उक्त महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

इसके बाद मोहित मौला और उसके दोस्तों ने उक्त युवक का पीछा किया तो वह तेज रफ्तार एक्टिवा से भागने लगा तो वह गाड़ी से टकरा गया। इसके बाद उसने युवक को पकड़कर महिला की छीनी हुई चेन वापस दी और बाद में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसके साथ मारपीट कर कंट्रोल रूम सूचना दी। कंट्रोल रूम से पहुंचे थाना पांच की पुलिस उक्त युवक को साथ थाने ले गई और जांच शुरू कर दी।