जालंधर (हर्ष)। थाना गोराया की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित 1 महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान शीतो पत्नी पाखर वासी धुलेता गोराया के तौर पर हुई है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कंवरजीत सिंह बल्ल ने बताया धुलेता की पुलिस ने बस अड्डा धुलेता में नाकाबंदी की हुई थी। जिस दौरान पैदल महिला आती दिखाई दी। जो पुलिस को देखकर घबरा गई। शक के आधार पर तलाशी लेने पर महिला के कब्जे से 5 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। पुलिस महिला के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है।