एस.पी बद्दी से मिला प्रेस कल्ब बद्दी बरोटीवाला का प्रतिनिधिमंडल

एस.पी बद्दी से मिला प्रेस कल्ब बद्दी बरोटीवाला का प्रतिनिधिमंडल

बददी/ सचिन बैंसल : उत्तर प्रदेश राज्य के मुरादाबाद शहर के एक छोटे से गांव में जन्मी इल्मा अफरोज ने हिमाचल प्रदेश के सबसे  बड़े औद्योगिक क्षेत्र व जिला पुलिस बद्दी में अपना पदभार संभाल लिया है। उनके पदभार संभालने के उपरांत उनसे मुलाकात के लिए प्रेस क्लब बददी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रेस क्लब बददी के अध्यक्ष सचिन बैंसल व  वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा वशिष्ट की अध्यक्षता में उनके कार्यालय पहुंचा। एस.पी बद्दी ईल्मा अफरोज ने तालमेल के साथ औद्योगिक क्षेत्र बददी बरोटीवाला नालागढ़ में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में माहौल शांतिपूर्वक रहे। यही मेरा प्रयास होगा। जिला पुलिस बद्दी क्षेत्र ही अब मेरा घर है और यहां रहने वाले सभी लोग, उद्यमी, पूरे भारत के बाहर से आए कामगार मेरे परिवार के सदस्य हैं। सभी के लिए कार्य किया जाएगा और सबसे सहयोग लिया जाएगा।
 
ईल्मा अफरोज उत्तर प्रदेश राज्य की रहने वाली हैं। उन्होंने वर्ष 2017 में परीक्षा पास की थी और उन्हें आईपीएस बनकर हिमाचल कैडर में काम करने का मौका मिला है। ईल्मा अफरोज का छोटी उम्र से ही संघर्ष और चुनौतियों से नाता रहा है। उनकी 14 वर्ष की उम्र में ही उनके पिता चल बसे थे। ईल्मा की मां ने काफी मेहनत कर बेटी को पढ़ाया और दिल्ली से ग्रेजुएशन के बाद उन्हें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से स्कॉलरशिप मिली। उन्हें अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद न्यूयार्क की एक कंपनी से नौकरी का ऑफर मिला, लेकिन ईल्मा अफरोज ने उसे ठुकरा कर अपने देश की सेवा का संकल्प लिया। उसके बाद वह वापस भारत आकर यूपीएससी की तैयारी में जुट गई। उन्होंने परीक्षा पास की और अब वह भारत के हिमाचल राज्य के जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र व जिला पुलिस बद्दी में बतौर एसपी सेवाएं देने पहुंची हैं।

प्रेस कल्ब बद्दी के पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात की और तालमेल के साथ औद्योगिक क्षेत्र की स्थिति में सुधार लाने को लेकर सार्थक चर्चा की। एसपी बद्दी को क्षेत्र की भुगौलिक और अपराध से संबंधित पहलुओं के बारे में भी अवगत करवाया गया। इस मौके पर सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सुनील शर्मा, मुख्य सलाहकार डा. रणेश राणा, सलाहकार डा. रुप किशोर ठाकुर, महासचिव अंकुश नेगी, आईटी विंग के संयोजक दीपक वर्मा भी उपस्थित रहे।

प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन बेंसल,


समय पर मिलें सूचनाएं-प्रदेशाध्यक्ष
प्रतिनिधिमंडल में शामिल हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्टस के प्रदेशाध्यक्ष डा रणेश राणा मुसाफरु ने एस.पी से आग्रह किया कि पुलिस की ओर से मीडीया को सूचनाएं समय पर मिलनी चाहिए और त्वरित मिलनी चाहिए। यह नहीं कि कुछ लोगों को समय पर मिले और कुछ रह जाएं। उन्होने कहा कि पूर्व में बददी पुलिस से सूचनाएं मिलने में ढिलाई बरती जाती थी जो कि अब नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि बददी पुलिस को जो भी पब्लिक रिलेशन आसिफर हो वो मीडिीया से बेहतर तालमेल बनाकर चले, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।