जालंधरः Ganga Hospital में डॉक्टर पर लगे गलत ऑपरेशन करने के आरोप, हुआ हंगामा, देखें Live

जालंधरः Ganga Hospital में डॉक्टर पर लगे गलत ऑपरेशन करने के आरोप, हुआ हंगामा, देखें Live

जालंधर, ENS: गंगा अस्पताल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां मरीज के परिजनों द्वारा भारी हंगामा किया जा रहा है। दरअसल, परिजनों का आरोप है कि सुल्तानपुर के रहने वाले 35 वर्षीय सुखदेव की टांग में क्लॉट जम गया था, जिसका उन्होंने गंगा अस्पताल में 4 मार्च को ऑपरेशन करवाया था। परिजनों ने कहा कि 3 माह के बाद भी उसकी टांग की नस से खून बहने से रूक नहीं रहा। परिजनों का कहना है कि वह अब 2 से 3 अन्य अस्पताल के डॉक्टरों को दिखा चुके है, उनका कहना है कि टांग काटनी पड़ सकती है। परिजनों का कहना है कि वह दोबारा जब गंगा अस्पताल में डॉक्टर पियूष शर्मा के पास आए और इस मामले को लेकर बात की तो डॉक्टर द्वारा गलत व्यवहार किया गया।

परिजनों ने आरोप लगाए है कि डॉक्टर पियूष शर्मा कह रहे है कि जिसे शिकायत करनी है वह कर सकते है। जिसको लेकर परिजनों में भारी रोष पाया जा रहा है। उनका कहना है कि वह सुखदेव की टांग के ऑपरेशन के लिए 1 से डेढ़ लाख रुपए खर्च कर चुके है। उन्होंने कहा कि 3 माह बीत जाने के बाद अभी भी सुखदेव की टांग में कोई सुधार नहीं हुआ है, बल्कि अब अन्य डॉक्टरों को दिखाने के बाद पता चला है कि सुखदेव की टांग काटनी पड़ सकती है। परिजनों का आरोप है कि सुखदेव की टांग की गलत नस काटने के कारण उसका खून बहने से नहीं रूक रहा, जिसके चलते उसकी टांग अंदर से गल रही है। वहीं परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक डॉक्टर पियूष शर्मा का कोई बयान सामने नहीं आया है।