पंजाबः नवजोत सिद्धू को लेकर प्रताप बाजवा का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

पंजाबः नवजोत सिद्धू को लेकर प्रताप बाजवा का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

अमृतसरः लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी से नेता लगातार दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे है। वहीं राजा वड़िंग और प्रताप बाजवा के साथ नवजोत सिद्धू की दूरी भी कांग्रेस के लिए सिरदर्द बन रही है। जिसके चलते नवजोत सिद्धू इस चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार करने से दूरी बनाए हुए है। वहीं कांग्रेस की हालत कमजोर होते देख प्रताप सिंह बाजवा का पहली बार नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर सारात्मक बयान सामने आया है। दरअसल, आज प्रताप सिंह बाजवा और पंजाब कांग्रेस महासचिव देविंदर यादव के साथ अमृतसर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस का दृष्टि पत्र जारी किया।

इस दौरान बाजवा ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह अमृतसर से पहुंचेंगे अगले कुछ दिनों में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला के पक्ष में प्रचार करेंगे। दरअसल, आज बाजवा और देवेंदर यादव सहित अन्य नेताओं कांग्रेस का दृष्टि पत्र भी जारी किया। जिसमें किसानों के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करके 23 फसलों पर एमएसपी की गारंटी और सरकार बनने पर अग्नि वीर योजना को बंद करने का ऐलान किया गया।

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ने के बारे में बात करते हुए बाजवा ने कहा कि वह अपनी पार्टी के बारे में कुछ भी दावा नहीं करेंगे, लेकिन पंजाब में फिर से स्थायी रूप कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी बाजवा ने कहा कि पंजाब में आप पार्टी के साथ कांग्रेस का समझौता ना होना सबसे बेहतर रहा है। वहीं अकाली दल के बारे में बात करते हुए बाजवा ने कहा कि अकाली दल एक ऐसी पार्टी है जो कठिन परिस्थितियों में हमेशा बीजेपी की झोली में बैठती है। उन्होंने कहा है कि अगर इंडिया अलायंस की पार्टी जीतती है तो प्रधानमंत्री कांग्रेस से होगा।