नालागढ के हैरिटेज फोर्ट में लघु फिल्म हक का प्रोमो और पोस्टर हुआ लांच

नालागढ के हैरिटेज फोर्ट में लघु फिल्म हक का प्रोमो और पोस्टर हुआ लांच

नालागढ की तहसीलदार ने बतौर मुख्य अतिथि किया लाचिंग

बिरला टैक्सटाईल के उपाध्यक्ष आरके शर्मा को फिल्म में बेस्टर एक्टर का मिला पुरस्कार

फिल्म आने वाले सोमवार यू ट्यूब पर संजीव बस्सी चैनल पर होगी रिलीज

नालागढ़ / सचिन बैंसल: नालागढ़ हैरिटेज रिजोर्ट में लीला कला मंच रोहतक के बैनर तले बनी लघु फिल्म हक का पोस्टर लांचिंग हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि नालागढ़ के तहसीलदार निशा आजाद ने प्रोमो और पोस्टर लांिचग की। इस मौके पर फिल्म का ट्रेलर भी दिखाया गया। फिल्म हक में काम करने वाले  मुख्य कलाकार संजीव बस्सी, लीला सैणी, मेला राम चंदेल, आरके शर्मा, ऋषि ठाकुर, आदित्य चड्ढा, देवव्रत यादव समेत बाल कालकार भी उपस्थित रहे। इस मौके पर निर्माता निर्देशक दिनेश तंदुवाल विश्ेाष रुप से उपस्थित रहे।
तहसीलदार निशा आजाद ने कहा कि हक फिल्म एक बड़े अच्छे विषय पर बनाई गई है। इससे आने वाले युवाओं को अच्छा मैसेज जाएगा। फिल्म में स्थानीय युवाओं को लोगों को तरजीह दी है। इस फिल्म को देख कर अन्य निर्देशक और निर्माता भी आकर्षित होंगे।  बिरला टैक्सटाईल के उपाध्यक्ष आरके शर्मा इस फिल्म में बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। जहां इस फिल्म में आरके शर्मा ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड प्राप्त किया है उसी प्रकार अपने दैनिक जीवन में बिरला टैक्स टाईल को काम करते हुए बिरला को ऊँचाईयों पर  पहुंचाया है।   बिरला उद्योग का हिमाचल के लोगों को बड़ा योगदान है। आरके शर्मा ने बिरला उद्योग को अपने खून पसीने से सींचा है। जब यह उद्योग दिल्ली से बद्दी शिफ्ट हुआ था। उस समय स्थिति खराब थी। आरके शर्मा ने अपनी सूझ बूझ से बिरला को ऊंचाईयों तक पहुंचाया।  इस उद्योग में हिमाचल के  पांच हजार लोगों को रोजगार मिला है। फिल्म की निर्मात निर्देशक लीला सेणी है।
इस मौके पर  जेएस ग्रेंड के एमडी जितेंद्र राणा,  जसविंद्र ठाकुर, कृष्ण कौशल, नरेश यादव, कैप्टन राधे श्याम, विष्णु शर्मा, संदीप बख्शी, पुनीत, राधा गोबिंद मंत्री, मुकेश सैणी, डॉ. मल्होत्रा, जैक्सी पंजेहरा, जितेंद्र राणा, अश्वनी शर्मा, ड़ॉ. आश्मिा जैन. जितेंद्र ठाकुर, डीआर चंदेल, राजू भारद्वाज, हृदय रामा शर्मा, होशियार सिंह, परमवीर चौहान, अशोक राणा, अनुपम शर्मा, देवेंद्र कुमार व ओमपाल ठाकुर समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।